एशियाड में भारत को 2 गोल्ड समेत 12 मेडल

87
SHARE

हांगझोउ।

19वें एशियन गेम्स में तीसरे दिन हांगझोउ में सेलिंग में नेहा ठाकुर ने 28 पॉइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता। यह भारत का दिन का पहला मेडल है। इसके साथ ही भारत के एशियन गेम्स में अब 12 मेडल हो गए हैं। जिसमें दो गोल्ड शामिल है।

सोमवार को महिला विमेंस क्रिकेट टीम और शूटिंग में 10 मीटर टीम एयर राइफल में पुरुष टीम ने गोल्ड जीता था। वहीं मंगलवार को भारत ने हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराया। वहीं जूडो में दो खिलाड़ी पहुंचे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

हॉकी- भारत ने सिंगापुर को मेडल की होड़ से किया बाहर
तीसरे दिन भारत ने एशियन गेम्स में हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराकर अच्छी शुरुआत की। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 4 और मंदीप सिंह ने 3 गोल किए। इनके अलावा वरूण कुमार, अभिषेक ने 2-2 गोल किए।

जूडो में दो खिलाड़ियों ने मेडल की उम्मीद को बरकरार रखा है। तुलिका मान 75 किलो वेट में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं भारत के अवतार सिंह भी पुरुषों के 100 किग्रा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला UAE के दजफर कोस्तोव से होगा।

भवानी देवी ने फेंसिंग में एशियन गेम्स में मेडल की उम्मीद को बरकरार रखा है। वह सेबर के इंडिविजुअल में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड में रमित और दिव्यांश सिंह को ब्रॉन्ज मेडल के इवेंट में हार का सामना करना पड़ा। एशियाड के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते। इनमें दो गोल्ड, 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारतीय महिला टीम और राइफल शूटिंग पुरुष टीम ने देश को गोल्ड दिलाए। शूटिंग और रोइंग से दो-दो ब्रॉन्ज मिले। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित 5 मेडल जीते थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal