चंडीगढ़ : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को वॉयस नोट के जरिए धमकी दी गई है। बेटे कर्ण चौटाला को वॉयस कॉल पर कहा कि अपने पिता को समझा लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। वॉयस मैसेज से मिली धमकी में कहा गया है कि हमार काम में अड़चन नहीं बने वरना प्रधान के पास भेज देंगे (प्रधान मतलब नफे सिंह राठी) । इस धमकी के बाद कर्ण चौटाला की तरफ से चंडीगढ़ सेक्टर-3 पुलिस थाने में शिकायत दी गई है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है।