पलवल : पलवल पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लोगों को निवेश कर पैसे दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके थे। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपियों से 27 मोबाइल फोन, 9 पासबुक और कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बिहार के जोगबनी बॉर्डर से दबोचे गए। पकड़े गए अपराधी पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और नेपाल के रहने वाले हैं। पूछताछ में पुलिस को गिरोह से जुड़े और कई अहम राज़ हाथ लगने की संभावना है।
पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए पकड़ा
जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने पलवल के ही एक व्यक्ति से लगभग 10 हज़ार रुपये की ठगी की थी। इसी शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा किया और उन्हें फर्जी कॉल सेंटर से पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ये गिरोह देशभर में लोगों को निशाना बनाता था और इसके तार विदेशों में बैठे मास्टरमाइंड ठगों से भी जुड़े हुए हैं। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ितों के पैसों की बरामदगी की जाएगी।

















