अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की

44
SHARE
हिसार।
समस्त देश-विदेश की भांति आज हरियाणा में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसका मुख्य कार्यक्रम हिसार में रखा गया, जहां के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। यह कार्यक्रम हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (GGU) में होना था, लेकिन मौसम को देखते हुए प्रशासन ने इसका स्थान बदलकर फ्लेमिंगो टूरिस्ट रिसॉर्ट का कन्वेंशन हॉल कर दिया है।
गुरुवार को बारिश के कारण योग दिवस कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित ग्राउंड पूरी तरह गीला हो चुका था। यहां बिछाए गए मैट भीग गए हैं। मंच भी पूरी तरह गीला हो गया। इसे देखते हुए कार्यक्रम की जगह बदल दी गई है।
वहीं, योग दिवस का थीम इस बार योग स्वयं एवं समाज के लिए रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले योग साधकों को समारोह में लाने और वापस घर छोड़ने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गई है। योग दिवस पर पंचायत विभाग द्वारा तैयार 24 व्यायामशालाओं का उद्घाटन और 69 व्यायामशालाओं की आधारशिला मुख्यमंत्री नायब सैनी रखी। इस प्रकार प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नेतागण कार्यक्रमों का आयोजन कर आज योगाभ्यास कर रहे हैं।
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने दिल्ली के JLN स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
लुधियाना में लड़कियों के सरकारी कॉलेज में डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने योग किया। उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मोके पर शहर के वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में एक दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अपने शिक्षको के साथ योग किया I इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देशय से प्रतिवर्ष 21 जून को किया जाता है I इस मोके पर विद्यालय महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला भी योग शिविर में पहुंचे और योगासन व प्राणायाम करके बच्चो को प्रेरित किया । उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से बताया कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal