फरीदाबाद : फरीदाबाद के भारत कॉलोनी इलाके में शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे कुछ शराबी किराएदारों को पड़ोसी मकान मालिक ने शराब पीकर झगड़ा करने से टोका दिया जिसके बाद शराब पीकर आपस में झगड़ रहे शराबी तैश में आ गए और उन्होंने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले का बीच बचाव करने के लिए जब परिवार की महिला सामने आई तो उन शराबियों ने उस पर भी लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। फिलहाल इस झगड़े में महिला सहित परिवार के पांच सदस्यों को काफी गंभीर चोट आई है जिन्हें फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक भारत कॉलोनी इलाके में बीते शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे कुछ शराबी शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। पड़ोस में रहने वाले निशांत ने शराब पीकर झगड़ा करने और शोर शराबा करने को लेकर उन्हें टोक दिया। बस इसी बात से शराबी तैश में आ गया। उन्होंने न केवल निशांत बल्कि उनके साले रघुराज उनके दो बेटे हितेश और वंश सहित निशांत की पत्नी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं शराब के नशे में धूत उन हमलावरों ने महिला पर कुल्हाड़ी से कई वार किए जिसके चलते न केवल महिला बल्कि उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों को भी काफी गंभीर चोट आई है।
वहीं इस मामले में पीड़िता सविता और उनके पति निशांत ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने न केवल डायल 112,100 नंबर बल्कि महिला हेल्पलाइन 1091 पर कई बार फोन किया लेकिन उन्हें किसी का कोई रिस्पांस नहीं मिला। उन्होंने बताया कि घटना के 5 घंटे बाद डायल 112 की टीम उनके घर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस तो 14 घंटे बाद उनके बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल में पहुंची। मैं चाहते हूं कि दोषियों के खिलाफ पुलिस शख्स से शख्त कार्रवाई करें।
SHO नरेश ने बताया कि बीती रात उन्हें घटना की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। SHO ने हमलावरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उनके इलाके में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसे गुंडागर्दी करनी है वह फरीदाबाद छोड़ दें।