पानीपत : समालखा शहर के वार्ड 17 स्थित वैश्य वरिष्ठ मा. विद्यालय में बुधवार रात चोरो नें स्कूल का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया, जिसको लेकर स्कूल प्रबंधको नें पुलिस को सूचित किया। पुलिस नें मौके पर पहुँच आवश्यक कार्यवाही करते हुए साक्ष्य जुटाए। इसी कड़ी में स्कुल प्रिंसिपल नानू सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात स्कूल में चोरी हो गई थी। वीरवार सुबह पड़ोसी नें फोन पर स्कूल का मैन गेट खुला होने की जानकारी दी थी। जिस को लेकर मैंने स्कूल स्टॉफ सदस्यों और मैंनेजमेंट कमेटी को अवगत करया।
मौके पर आकर देखा तों मैन गेट सहित कार्यालय और अन्य कमरों के ताले टूटे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने स्कुल से इन्वर्टर, सिलैण्डर, L.C.D., D.V.R चोरी करके अपने साथ ले गए। वहीं उन्होंने बताया कि चोरों ने बाहर सड़क पर लगे कैमरों की दिशा बदल दी। कैमरों को विपरीत दिशा में घुमा दिया था। करीब पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है। चोरी की सुचना स्कूल समिति को दी गई। मौके पर उप प्रधान और खजांची भी पहुँचे। जिन्होंने चोरी की सुचना डायल 112 को दी। लिखित शिकायत समालखा चौकी में दी गई।
वहीं समालखा चौकी प्रभारी अनिल नें जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में चोरी की सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस नें मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही करते हुए आसपास की सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्दी हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।