IPL 2025 का आगाज आज: हरियाणा के 7 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, 3 खेल चुके हैं टीम इंडिया के लिए

0
SHARE

आज आईपीएल (IPL) का पहला मैच है। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस IPL में हरियाणा के 7 खिलाड़ी भी शामिल होंगे। जिनमें पानीपत, जींद, फरीदाबाद, नूंह, करनाल और गुरुग्राम से खिलाड़ी होंगे। आज IPL में हरियाणा के खिलाड़ी धमाल मचाएंगे।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के 3 खिलाड़ी ऐसे है जो भारतीय क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं। जिनमें युजवेंद्र चहल, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा हैं। IPL के मैचों में युजवेंद्र चहल विकेट लेने में माहिर हैं। वहीं राहुल तेवतिया स्पिन बॉलिंग के साथ लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का कम रन देने और विकेट निकालने का रिकॉर्ड है।