बहादुरगढ़ : हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया और मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने कहा कि यह घटना केवल एक अधिकारी की व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है।
दोनों नेताओं ने सरकार से इस मामले की SIT जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग की है, ताकि जांच पर किसी भी तरह का दबाव न पड़े और सच्चाई पूरी तरह सामने आए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि न्याय होता हुआ दिखे और दोषियों को कठोरतम सजा मिले।
हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि पूरन कुमार के साथ जो कुछ हुआ, वह केवल व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है। यह घटना पूरे प्रशासनिक ढांचे की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है। निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच ही यह सुनिश्चित कर सकती है कि दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिले। सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता का सिस्टम पर विश्वास बना रहे।
मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने इस कहा कि पूरन कुमार की आत्महत्या ने प्रशासनिक तंत्र की गंभीर कमजोरी को उजागर किया है। FIR में दर्ज आरोप, जिसमें जातिगत भेदभाव, उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना शामिल हैं, पूरे सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं। इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो, ताकि दोषियों को कठोरतम सजा मिले।

















