बिहार के सुपौल जिले के निर्मली में ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के तहत समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) कुमार भागवत के नेतृत्व में युवा संवाद का आयोजित किया गया. जिसके बाद बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साह देखकर मेरा मन भविष्य को लेकर अत्यंत आशान्वित हो रहा था. उनको संबोधित करते हुए मैंने 2047 तक विकसित भारत में विकसित बिहार के निर्माण के लिए शिक्षा और उद्यमिता की क्रांति लाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि बिहार के इस सुदूर क्षेत्र में भी युवाओं में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के संदेशों के प्रभाव को देखकर प्रसन्नता हुई. मन से मन को जोड़ने वाले वेदांत के संदेशों को विस्तारपूर्वक साझा करते हुए मैंने सभी को बिहार के पूर्वजों के नजरिए को समझाने का प्रयास किया. विकास वैभव ने कहा कि भविष्य निर्माण के लिए जाति-संप्रदाय, लिंगभेद और विचारधारात्मक मतभेदों से ऊपर उठकर व्यक्ति को व्यक्ति से जोड़कर संगठित करने की आवश्यकता है.