विद्यार्थियों में ज्ञान के प्रति जिज्ञासा का होना बहुत जरूरी है: विजेन्द्र जैन

146
SHARE

भिवानी।  

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश विजेन्द्र जैन ने कहा कि आज सूचना एवं प्रौद्योगिकी का दौर है। संचार क्रांति से दुनिया मुठ्ठी में आ गई है। विद्यार्थियों में ज्ञान के प्रति जिज्ञासा का होना बहुत जरूरी है। ज्ञान पर ही सफलता निर्भर करती है।
जैन मंगलवार को विश्वनाथ पस्यात की 111वीं जयंती पर स्थानीय हांसी गेट स्थित केएम पब्लिक स्कूल में सेठ किरोड़ीमल चैरिटेबल ट्रस्ट, रायगढ़ के सहयोग से विश्वनाथ पस्यात मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हरियाणा विकास परिषद (विश्वनाथ) के तत्वावधान में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन भी ऑनलाईन माध्यम से जुड़े तथा उन्होंने भी अपना संदेश दिया। जस्टिस जैन ने कहा कि सामाजिक, धार्मिक और देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले महापुरुषों, समाज सुधारकों और क्रांतिकारी वीरों के कार्य क्षेत्र की कोई सीमा नहीं होती। उनको किसी भी धर्म, जाति, वर्ग विशेष या भौगोलिक सीमाओं में बांधा नहीं जा सकता। विश्वनाथ पश्चात भी उन महान समाज सुधारकों में से एक हैं, जिन्होंने उड़ीसा में सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए अपना जीवन लगाया। उनकी जयंती पर उड़ीसा से कोसों दूर छोटी काशी भिवानी में समारोह का आयोजन होना अपने आप में एक गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि भिवानी पुण्य की धरती है। धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ यहां सेठ किरोड़ीमल जैसे दानवीर हुए हैं, जिन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए न केवल भिवानी में बल्कि देशभर में स्कूल व कॉलेजों का निर्माण करवाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा है कि वे किताबी ज्ञान के साथ-साथ अपने जीवन के प्रति व्यवहारिक दृष्टिकोण भी रखें, जो कि बहुत जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत करने का आह्वान किया और कहा कि वे अपने समाज के प्रति समर्पण की भावना जरूर रखें। अच्छी शिक्षा ग्रहण करके एक अच्छा नागरिक बने।
कार्यक्रम के दौरान जस्टिस जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरियाणा विकास परिषद के दीपक राजपूत ने किया। कार्यक्रम में सेठ किरोड़ीमल ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश मोढा और ट्रस्टी मनीष सिंघानिया ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

इस मौके पर केएम स्कूल प्रबंधन समिति प्रबंधक आनंद बासिया, प्राचार्य रेनू सैनी, उप प्राचार्य अमीता शर्मा, ओमबीर तंवर, करण सिंह श्योराण, एडवोकेट चंद्रपाल चौहान व गणेश बंसल, शैलेन्द्र जैन और हरियाणा विकास परिषद से दीपक मित्तल, जगदीप सिंह, विकास ग्रेवाल के अलावा अनेक सामाजिक संस्थाओं से प्रतिनिधि, स्कूल स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal