गुरुग्राम : गुरुग्राम से हर महीने हजारों की संख्या में लोग ट्रेन या कार और बस से खाटूश्याम और सालासर बालाजी धाम जाते हैं। चंडीगढ़ के लिए भी काफी संख्या में हर दिन लोग ट्रेन, कार और बस से सफर करते हैं। गुरुग्राम से सालासर और खाटू श्याम धाम तक जल्द हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू होगी।
इस संबंध में प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को जयपुर में राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक से मुलाकात की। दोनों राज्य के मंत्रियों के बीच गुरुग्राम से सालासर और खाटू श्याम धाम के लिए प्रस्तावित हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा को लेकर विस्तार से चर्चा भी हुई।
बताया जा रहा है कि सालासर और खाटू श्याम जी तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरु होने के बाद गुरुग्राम से चंडीगढ़ और गुरुग्राम से हिसार के रूट पर सेवा शुरू होगी। अभी गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इस तरह हिसार तक भी 4 से 5 घंटे लगते हैं। जबकि हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होती है तो एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा।