नारनौल : नारनौल के ITBP जवान अमर सिंह शनिवार को हृदय गति रुकने से यूपी के नोएडा में शहीद हो गए। आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मारोली में किया गया। शहीद के बेटों ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में आईटीबीपी के अधिकारी शामिल हुए और टुकड़ी ने सलामी दी। अंतिम संस्कार में आसपास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक गांव मारोली निवासी 53 वर्षीय अमर सिंह आईटीबीपी में तैनात थे। उन्होंने 1997 में आईटीबीपी जॉइन की। इसके बाद उनकी कई जगहों पर तैनाती रही। शनिवार सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें पहले अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें नोएडा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान अमर सिंह पंजाब के अमृतसर में तैनात थे और करीब 28 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे।

















