‘जगदीप धनखड़ पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनसे जबरन इस्तीफा लिया गया है’-जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला

SHARE

सिरसाः 21 जुलाई की रात उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से उनके त्याग पत्र देने की परिस्थिति पर राजनीति जारी है. इसी बीच जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सरकार ने धनखड़ पर दवाब बनाकर इस्तीफा लिया है. ये बातें सिरसा स्थित अपने निवास पर अजय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है.

धनखड़ पर दवाब बनाकर इस्तीफा लिया गया हैः डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जगदीप धनखड़ उनके मित्र हैं. जगदीप धनखड़ हमारी टिकट पर ही पहली बार सांसद चुने गए थे. राजस्थान में मेरे साथ धनखड़ साहब 5 साल तक विधायक रहे हैं. मुझे जगदीप धनखड़ के साथ स्वास्थ्य संबंधी कोई ऐसा कारण नजर नहीं आया. धनखड़ को पीछे हार्ट की दिक्कत हुई थी जिसके बाद स्टंट डाला गया था. अब उस दिन भी राज्यसभा का संचालन धनखड़ ने किया था. इस्तीफे से पहले 2 दिन तक उनके कई कार्यक्रम थे. सरकार ने धनखड़ पर दवाब बनाकर इस्तीफा लिया गया है, जो बातें सामने आ रही है उसमें सच्चाई तो है.

बीजेपी वाले कांग्रेस के भी बाप हैंः रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी के शिकंजा कसने पर डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वाड्रा के खिलाफ बीते 10 साल में हरियाणा सरकार ने क्या कार्रवाई की, सरकार बताए. लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस तरह के नाटक किए जाते हैं. अगर सरकार को कार्रवाई करनी होती तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ कितने सबूत हैं. हम लोगों ने सरकार को चार्जशीट दी थी. अजय चौटाला ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी अपने राज में ऐसे ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी. बीजेपी वाले कांग्रेस के भी बाप हैं.

चौटाला परिवार के एक होने की संभावना अब नहीं हैः जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर से चौटाला परिवार के एक होने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि ये चैप्टर क्लोज हो चुका है. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद परिवार के एक होने की संभावना अब नहीं है.

जल्द बनेगा जेजेपी का संगठनः डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा का जल्द ही संगठन बनेगा. प्रदेश में मेम्बरशिप अभियान 90 फीसदी पूरा हो चुका है. टारगेट से ही ज्यादा मेंबर बनाए गए हैं. प्रदेश स्तर पर संगठन में नियुक्तियां अभी बाकी है. वहीं हरियाणा में हाल के दिनों में अपराध के मुद्दे पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जंगल राज है. सरकार पूरी तरह से ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं.