जयपुर-सतनाली-भिवानी बस सेवा शुरू

978
SHARE

सतनाली मंडी।

(नारनौल) सतनाली से लंबी दूरी की बसें शुरू करने की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों को राजस्थान परिवहन निगम ने सौगात दी है। राजस्थान परिवहन निगम ने जयपुर से सतनाली होकर भिवानी तक एक और बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा शुरू होने से सतनाली क्षेत्र के निवासियों को शाम के समय भिवानी के लिए व सुबह के समय राजस्थान के बुहाना, सिंघाना, खेतड़ी, नीम का थाना एवं जयपुर आदि के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी, जिसके लिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे। क्षेत्रवासियों ने इस मार्ग पर बससेवा शुरू किए जाने पर खेतड़ी डिपो का आभार जताया है साथ ही हरियाणा रोडवेज से भी इस मार्ग पर बस सेवा शुरू करने की मांग की है।

यात्री विकास, महेश, संजय, मुकेश, अनिल, विक्रम, जसवंत, रमेेश आदि अनेक लोगों ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की ओर से सतनाली से भिवानी के लिए दो बसें चलाई जाती थी जो लंबे समय से बंद हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी-सतनाली के बीच आवागमन करने वाली ये दोनों बसें बंद हैं जिससे यात्री भारी परेशान हैं। क्षेत्र के लोग लंबे समय से सतनाली से लंबी दूरी व रात्रिकालीन बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं। इसके लिए परिवहन मंत्री को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या बरकरार है।

 अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal