जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पिछले 9 दिनों से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया हुआ है. ऑपरेशन अकाल के नौवें दिन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. शहीद जवानों की पहचान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के रूप में हुई है. इस मुठभेड़ में सेना ने भी एक आतंकी को मार गिराया है.
सीएम उमर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कुलगाम में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की.
चिनार कोर ने किया पोस्ट
इधर भारतीय सेना की चिनार कोर ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. कोर ने शहीदों के के सम्मान में एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है ‘चिनार कोर, राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए वीरों, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. भारतीय सेना अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है. इसके साथ ही आगे ये भी लिखा है कि ऑपरेशन जारी है.
9 दिन से जारी है आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ पिछले 10 साल में सबसे लंबे समय तक चलने वाली मुठभेड़ है. सेना के जवान दुर्गम जंगली इलाके में आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर समेत सभी जरूरी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है जो अभी भी जारी है.