अंबाला : अंबाला सिटी की पालिका विहार निवासी 17 वर्षीय जपलीन कौर सबरवाल ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लेकर अंबाला व स्कूल का नाम रोशन किया। जपलीन कौर पंजोखरा के माइंड ट्री स्कूल की छात्रा है। 500 में से 488 अंक हासिल किए है। जपलीन कौर ने नतीजों का श्रेय परिजनों को दिया।
जपलीन कौर ने बताया कि परीक्षा से पहले ही फेसबुक व इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बंद कर दिया था। इसके लिए टाइम टेबल बनाकर दिनरात तैयारी की। वह बड़े होकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। जपलीन कौर ने अपनी उपलब्धि का श्रेय मां दमनदीप कौर व पिता कमलप्रीत सबरवाल को दिया है। बड़ी बहन जसलीन कौर को अपना आदर्श मानती हैं, जो वकालत कर रही हैं। जसलीन परीक्षा में हमेशा उत्तीर्ण रही है। इन्हें ही देखकर टॉपर बनने की ठानी है। इस खुशी के मौके पर स्कूल स्टाफ सहित परिजनों व रिश्तेदारों ने भी जपलीन कौर व पूरे परिवार को बधाई दी।