पलवल : पलवल में जाट धर्मशाला में जाट समाज विकास समिति ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दिवंगत एडीजीपी वाई पूरन कुमार और एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया। समिति ने दोनों मामलों की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि इन घटनाओं ने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
इस अवसर पर हरिचंद शास्त्री, रामप्रसाद सरपंच, ज्ञान सिंह चौहान, रणवीर सिंह और करतार मंढनाका समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों की आत्महत्याएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और सरकार को इनकी तह तक जांच कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय करने चाहिए।
हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच- समिति
समिति ने मांग की कि एडीजीपी पूरन कुमार की आत्महत्या की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए, ताकि उनके पूरे कार्यकाल से जुड़े तथ्यों की निष्पक्ष समीक्षा हो सके। साथ ही, एएसआई संदीप लाठर द्वारा छोड़े गए वीडियो और सुसाइड नोट की भी न्यायिक जांच की जानी चाहिए।
समिति ने दी चेतावनी
पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार को किसी दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जांच निष्पक्ष नहीं हुई तो जाट समाज एक बड़ी पंचायत बुलाकर आगे की रणनीति तय करेगा।

















