ज्वैलर से से लूट का खुलासा, कबाड़ कारोबारी ने रची थी साजिश, हर पल की प्लानिंग कर लुटेरों को भेजा

SHARE

 फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकरी के पास आभूषण विक्रेता से लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने कबाड़ का काम करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। इसी ने लूट करने वाले मुख्य आरोपित और उसके साथी के सुनार के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई थी। इसके बाद तीनों ने मिलकर सुनार के दुकान की पूरी रेकी की। सुनार किस समय आता है। दुकान किस समय बंद होती है। इसके साथ ही उसके पूरे रूट को लेकर जानकारी हासिल की।फिर दो आरोपितों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोसीकलां के रहने वाले महेश की सीकरी में आभूषण की दुकान है। वह प्रतिदिन रात को आठ बजे दुकान बंद करके घर चले जाते हैं। बुधवार को भी वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे।

इस दौरान उनका ड्राइवर उमाशंकर भी साथ था। रात करीब आठ बजे वह दुकान से 50 मीटर दूर खड़ी गाड़ी में जाकर बैठ गए। उनके पास एक बैग में सोने के दो जोड़ी कंगन और झुमकी थी। इसके साथ ही एक लाख रुपये भी रखे हुए थे। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने गाड़ी का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया।

युवकों ने पिस्तौल तान दी

उनको लगा कि दुकान पर आभूषण खरीदने के लिए आया कोई ग्राहक होगा। इसलिए उन्होंने ड्राइवर उमाशंकर को दरवाजा खोलने के लिए कह दिया। जैसे ही ड्राइवर ने कार का दरवाजा खोला तो युवकों ने पिस्तौल तान दी। इसके बाद एक युवक ने महेश से बैग छीन लिया।

इसके साथ ही आरोपितों ने कार में रखे एक लाख रुपये ले लिए। घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-58 थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 मौके पर पहुंचे। एसीपी वरुण दहिया ने आरोपितों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच इंचार्ज सेक्टर-30 अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

साथी की तलाश कर रही

टीम ने मौके एक किलोमीटर के दायरे में लगे 10 सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसमें तीन युवक बार बार आते जाते हुए दिखाई दिए। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर एक युवक की पहचान सीकरी के पास की कबाड़ का काम करने वाले उमेश के रूप में हुई।

क्राइम ब्रांच ने उमेश को पकड़कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने की आभूषण विक्रेता महेश के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद लूट को अंजाम दिया गया। क्राइम ब्रांच मुख्य आरोपित और उसके साथी की तलाश कर रही है।