जेवली निवासी शराब ठेके के सेल्समैन की राजस्थान में पीटकर हत्या

170
SHARE

चरखी दादरी । 

सूरजगढ़ (राजस्थान) के फरट गांव स्थित शराब ठेका पर सेल्समैन की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जेवली निवासी मृतक की हत्या का राज उस समय खुला जब परिजन दाह-संस्कार से पहले मृतक को नहलाने की रस्म निभा रहे थे। शरीर पर चोटों के निशान देखकर मृतकों के परिजनों ने बाढड़ा थाना पुलिस को और बाढड़ा थाना पुलिस ने सूरजगढ़ थाने में मामले की जानकारी दी। सोमवार सुबह राजस्थान पुलिस ने सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और उसके पिता के बयान पर चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में जेवली निवासी रामचंद्र ने बताया कि उसके बड़े बेटे राकेश (33) को 20 दिन पहले ही गांव निवासी ठेकेदार अनिल सेल्समैन के तौर पर काम करने के लिए राजस्थान ले गया था। वहां अनिल ने पार्टनरशिप में शराब ठेका लिया हुआ है। रामचंद्र ने बताया कि पांच जनवरी की रात 11:52 से लेकर सुबह पांच बजे तक उसके छोटे संदीप के पास अनिल ठेकेदार के बेटे अजय ने चार-पांच कॉल की। रात को फोन साइलेंट मोड पर होने के चलते उन्हें कॉल का पता नहीं चला। छह फरवरी की सुबह करीब सात बजे संदीप ने अजय के पास कॉल की तो उसने बताया कि राकेश ने पांच फरवरी को ठेका के गल्ले में आए रुपये उन्हें नहीं सौंपे और इसके चलते उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। रामचंद्र ने बताया कि जब उसके छोटे बेटे संदीप ने अजय से अपने बड़े भाई राकेश के बारे में पूछा तो उसने उसके खाना खाकर सोने की बात कही।

रामचंद्र ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे अनिल और उमेद किष्कंधा ने उसे अनिल के घर बुला लिया। उन्होंने उससे कहा कि राकेश की ह्दयघात के चलते रविवार दोपहर मौत हो गई है। रामचंद्र ने बताया कि इसके करीब एक घंटे बाद ही ठेकेदार अनिल का बेटा अजय और सुनील नामक व्यक्ति उसके बेटे राकेश का शव लेकर उनके घर पहुंच गए। परिजन दाह-संस्कार से पहले जब राकेश को नहलाने लगे तो उसकी कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटों के निशान मिले। इसके तुरंत बाद मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना बाढड़ा थाने में दी। इसके तुरंत बाद बाढड़ा थाना पुलिस ने सूरजगढ़ थाने में फोन कर राजस्थान पुलिस को हत्याकांड की जानकारी दी। वहीं, परिजन राकेश के शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंच गए। सोमवार सुबह राजस्थान पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और रामचंद्र के बयान पर चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal