झज्जर सड़क हादसा: गुरुग्राम के युवक की मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी

SHARE

झज्जर : झज्जर जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें गुरुग्राम जिले के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय बिजेंद्र पुत्र गजराज निवासी गांव जटौला जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

बताया जा रहा है कि मृतक बिजेंद्र की शादी महज एक महीने पहले ही हुई थी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बिजेंद्र आज सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर झज्जर जिले के लुहारी स्थित महिंद्रा मंत्रा सूटकेस कंपनी में ड्यूटी के लिए निकला था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।