जींद: सफीदों पुलिस द्वारा दो युवकों पर दादागिरी दिखाने का मामला सामने आया है. मामला पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने सिटी थाना के एएसआई मनजीत सिंह को सस्पेंड करके मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, प्राइवेट गाड़ी में सवार कुछ पुलिस वालों पर आरोप हैं कि उन्होंने गांव पाजू कलां निवासी दो भाइयों के साथ मारपीट करके उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. दोनों भाइयों ने उन्हें थाने में नंगा करके बैठाने के भी आरोप लगाए हैं. इसके अलावा पुलिस कर्मियों ने उनसे उनकी गाड़ी को ठीक करवाने व थाने के कमरे की दीवार पर वॉलपेपर लगवाने की भी डिमांड की.
पीड़ितों ने डीएसपी को दी शिकायत, जांच शुरू
मामले की शिकायत पीड़ित गांव पाजू कलां निवासी सुमित व उसके भाई हिमांशु ने डीएसपी सफीदों गौरव शर्मा को दी है. शिकायत मिलने पर डीएसपी गौरव शर्मा ने मामले में जांच शुरू कर दी.
पुलिस को दी शिकायत में गांव पाजू कलां निवासी सुमित व हिमांशु ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह गांव सींक (पानीपत) से करीब 8 बजे अपनी छोटा हाथी गाड़ी में सफीदों आ रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर महिला समेत तीन सवार थे, जिन्होंने सफीदों के पानीपत रोड पर एक निजी स्कूल के पास एकदम से कट मार दिया. उनको बचाने के चक्कर में उनके टेंपो की मामूली टक्कर एक डिजायर कार से हो गई. डिजायर कार में एक पुलिसकर्मी वर्दी में और चार व्यक्ति सिविल ड्रेस में थे, जिन्होंने उनके साथ मारपीट की और साथ ही उनके छोटा हाथी का फ्रंट का शीशा भी तोड़ दिया.
थाने में अपमान, वॉलपेपर और मरम्मत की मांग
इस दौरान वह कुछ नहीं बोले और वे डर के मारे वहां से चल पड़े. जैसे ही वह अपनी गाड़ी लेकर रामपुरा रोड पर पहुंचे तो एक पीसीआर गाड़ी आई और उनकी गाड़ी के आगे पीसीआर गाड़ी खड़ी कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि पीसीआर से उतरते ही पुलिसकर्मी उनकी गाड़ी को थाने में ले गए और साथ ही उनको थाने में नंगा करके बैठा दिया गया. जहां पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसके अलावा गाड़ी में रखा करीब 32 हजार का फोन तोड़ दिया गया और एक पुलिसकर्मी ने गाड़ी ठीक करवाने के साथ ही थाने के एक कमरे की पूरी दीवार पर वॉलपेपर लगवाने की मांग की.
एसपी बोले—दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया था, जिसके तुरंत बाद फिलहाल एएसआई मनजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अगर जांच में कोई अन्य भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.