Haryana CET परीक्षा के लिए जींद रोडवेज की व्यापक तैयारियां, 12,000 परीक्षार्थी पहुंचेंगे जिला

SHARE

जींद  : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा के लिए जींद रोडवेज ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जींद रोडवेज के महाप्रबंधक (GM) राहुल जैन ने बताया कि हिसार और फतेहाबाद से पहली शिफ्ट में लगभग 12,000 परीक्षार्थी जींद पहुंचेंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं:

शटल सेवा: 12 स्थानीय शटल सेवा काउंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां प्रत्येक काउंटर पर रूट चार्ट और सेंटर कोड प्रदर्शित होंगे।

वाटरप्रूफ टेंट: सभी शटल काउंटरों पर वाटरप्रूफ टेंट लगाए जाएंगे ताकि परीक्षार्थियों को खड़े होने में कोई असुविधा न हो।

महिला अटेंडेंट: महिला परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक काउंटर पर एक महिला अटेंडेंट तैनात की जाएगी।

स्वच्छ पेयजल: सभी काउंटरों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है।

बस संचालन: बसों का संचालन सुबह 3 बजे से शुरू होगा और पूरे दिन सुचारू रूप से चलेगा।

बैकअप बसें: यदि कोई बस खराब होती है, तो बैकअप बसें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, नजदीकी डिपो के महाप्रबंधक से संपर्क कर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाएगी।

फर्स्ट एड किट: GM राहुल जैन ने आदेश दिया है कि प्रत्येक बस में फर्स्ट एड किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो। जिन बसों में यह नहीं है, उनमें आज ही फर्स्ट एड किट लगाई जाएगी।