पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ेगी जजपा : देवेंद्र बबली

128
SHARE

अपने मजबूत संगठन के दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी जजपा : राजदीप फौगाट
22 वार्डो के जिला परिषद चुनाव के लिए 91 आवेदनों में से मजबूत दावेदार पर लगेगी मोहर : गोठड़ा
भिवानी :

पंचायत चुनाव को लेकर जननायक जनता पूरी तरह से तैयार है तथा पंचायत चुनाव में जजपा अपनी ताकत दिखाने का काम करेगी। यही नहीं चुनाव की तैयारियों एवं प्रचार-प्रसार के लिए पांच सदसीय कमेटी का गठन भी किया जा चुका है, जिसमें राष्ट्रीय सचिव बलदेव घणघस, पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज, पूर्व पार्षद ईश्वर मान, महिला जिला अध्यक्ष सिलोचना पोटलिया, जगदीश धनाना, रविंद्र पटौदी एवं उमेद गौरीपुर है, जो कि जोर-शोर प्रचार-प्रसार में जुट गए है। यह बात पंचायत मंत्री एवं पंचायत चुनाव भिवानी जिला प्रभारी देवेंद्र बबली ने शुक्रवार को स्थानीय देवीलाल सदन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
बता दे कि पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए भिवानी जिला के पंचायती राज चुनाव प्रभारी एवं पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र बबली तथा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फोगाट शुक्रवार को देवीलाल सदन में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से जजपा को जीताने के लिए फील्ड में उतरे तथा मिल-जुलकर पार्टी का प्रचार करें। कार्यकर्ताअेां को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि जजपा कार्यकर्ता पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं लडऩा चाहते। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया है कि पंचायत चुनाव सिंबल पर लडऩे या ना लडऩे का अंतिम फैसला अब हर जिला कार्यकारिणी पर होगा तथा जिला कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने के बाद तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए जजपा ने पंचायत चुनाव सिंबल पर ना लडऩे का फैसला लिया है।
इस मौके पर हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा कि जजपा संगठन प्रदेश का सबसे मजबूत संगठन है तथा जजपा अपने मजबूत संगठन के दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी भी जीतेगी भी। उन्होंने कहा कि जजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं का सुझाव महत्वपूर्ण है। इसीलिए डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सिंबल पर चुनाव लडऩे का फैसला जिला कार्यकारिणी पर छोड़ा था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कार्यकर्ता पूरी ताकत एवं एकता के साथ चुनाव मैदान में उतरे तथा जजपा को जीत दिलाने का कार्य करें।
इस मौके पर जजपा जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा ने कहा कि जिला परिषद चुनाव के लिए 22 वार्डो से 91 आवेदन प्राप्त हुए है। इन आवेदकों के पिछले रिकॉर्ड एवं कार्यकाल की समीक्षा की जाएगी तथा जो सबसे मजबूत दावेदार होगा, उसे ही जिला परिषद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय सिंह गोठड़ा, राष्ट्रीय सचिव बलदेव घणघस, ईश्वर मान, नरेश द्वारका, सूरज बेनिवाल, जितेंद्र शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, जगदीश धनाना, रविंद्र पटौदी, मनोज यादव, दिलबाग तालु, कृष्ण बजीणा, ऋषिपाल फौगाट, अमित ओला, दीपक सिवाड़ा, प्रदीप खरकिया, सीताराम सिंघल, दिनेश सूरपुरा, विरेंद्र बापोड़ा, कपूर वाल्मिकी, अधिवक्ता रामेश्वर, बलवंत औरंगनगर, बल्लू बामला, अजमेर मुंढ़ाल, विरेंद्र मुंढ़ाल, मदन जूसवाला, बिट्टू शर्मा, प्रो. कर्ण सिंह, सोमवीर, लीलू धायल, संकेत झुल्ली, मुन्ना रापडिय़ा, निरंजन बापोड़ा, प्रदीप इंदौरा, प्रदीप मिताथल, सुखबीर संडवा, मा. सुरेंद्र, सत्यप्रकाश नंबरदार, शंकर आहुजा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal