संयुक्त कार्रवाई: पुलिस व नगर परिषद ने बाजारों से अतिक्रमण हटवाया

SHARE

भिवानी। शहर के बाजारों में फुटपाथों पर काबिज दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार दोपहर बाद पुलिस के साथ नगर परिषद का संयुक्त दस्ता सड़कों पर उतरा। घंटाघर से अभियान की शुरुआत करते हुए नगर परिषद ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ करीब 20 कर्मचारियों की टीम के जरिए फुटपाथ पर रखा दुकानदारों का सामान जब्त किया, वहीं दुकानों के आगे बनाए गए पक्के चबूतरों को भी जेसीबी से तोड़ दिया गया। चबूतरे तोड़ने से फैले मलबे के कारण राहगीरों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

नगर परिषद की ओर से अभियान से पहले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान जब नगर परिषद कर्मचारी सामान जब्त कर रहे थे तो कुछ दुकानदारों की उनके साथ झड़प भी हो गई लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल के आगे उनकी एक नहीं चली। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे नगर परिषद का दस्ता अतिक्रमण हटवाने के लिए घंटाघर से सराय चौपटा की ओर बढ़ा।

इस दौरान जैसे ही दुकानों के आगे रखा सामान कर्मचारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालना शुरू किया वैसे ही कई दुकानदार खुद ही अपना सामान समेटने लगे। कई दुकानदार अधिकारियों से सामान खुद अंदर रखने का अनुरोध करते रहे लेकिन कर्मचारियों ने तुरंत सामान उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल दिया और आगे बढ़ते रहे। घंटाघर से सराय चौपटा तक के बाजार में तीन से चार चबूतरों पर जेसीबी चलाई गई। इसके बाद सराय चौपटा से किरोड़ीमल मंदिर बाजार में दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाया गया। यहां सड़क अतिक्रमण के कारण काफी संकरी हो चुकी थी। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क एक बार खुली नजर आई जिस पर वाहनों की आवाजाही भी सुचारू हो सकी। हालांकि नगर परिषद का दस्ता हटते ही कुछ दुकानदारों ने फिर से सामान बाहर रखना शुरू कर दिया।

दुकानदार बोले: अतिक्रमण हटाने के नाम पर कर्मचारी और अधिकारी कर रहे मनमानी

शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर दुकानदारों ने नाराजगी जताई। दुकानदार सुभाष, दयाकिशन, महेंद्र और कन्हैयालाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर कर्मचारी और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। जिन दुकानदारों ने पूरी फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है उनकी ओर तो देखा तक नहीं गया जबकि जिन दुकानदारों ने फुटपाथ को पैदल चलने के लिए पक्का कराया था उनके चबूतरे तोड़ दिए गए। कई दुकानों के आगे पांच से छह फीट तक चबूतरे और रैंप बने हैं लेकिन रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदार अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए अपनी हद में सामान रखते हैं लेकिन नगर परिषद कर्मचारियों ने दुकान की दहलीज पर रखा सामान भी जबरन जब्त कर लिया।

कर्मचारियों को जो सामान बाहर दिखा वह सीधा ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाला

नगर परिषद कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानों के बाहर जो भी सामान दिखाई दिया उसे तुरंत उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल दिया। कर्मचारियों की इस कार्रवाई पर कुछ दुकानदारों ने एतराज भी जताया लेकिन किसी की एक नहीं सुनी गई। आक्रोशित दुकानदार टीम की कार्रवाई पर सवाल उठाते रहे लेकिन नगर परिषद का दस्ता बिना परवाह किए आगे बढ़ गया।

टूटे चबूतरों के आगे नहीं खड़े हो पाए वाहन

कई दुकानों के आगे बने चबूतरे टूटने के बाद मलबा आसपास फैल गया जिससे दुपहिया वाहन लेकर आने वालों को न तो वाहन खड़ा करने की जगह मिली और न ही पैदल चलकर दुकानों तक पहुंचना आसान रहा। वहीं दुकानदार चबूतरे टूटने के बाद खुद ही मलबा समेटते नजर आए और नगर परिषद कर्मचारियों को कोसते रहे।

शहर के सभी व्यापारियों की बैठक लेकर बाजारों से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। अब बाजारों में नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा। दुकानदारों को बाजार में आने वाले लोगों के लिए पैदल चलने का रास्ता खाली करने की हिदायत दी गई है। – नरेंद्र कुमार, एसएचओ शहर थाना पुलिस, भिवानी

नगर परिषद की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है। दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने दायरे में ही सामान रखें और फुटपाथ को न घेरें। भविष्य में भी यदि कोई दुकानदार फुटपाथ पर सामान रखता है तो नगर परिषद की टीम उस सामान को जब्त करेगी और दुकानदार पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। शहरवासियों के साथ-साथ सभी व्यापारी व दुकानदार भी शहर के विकास और सुंदरीकरण में अपना सहयोग दें।