चरखी दादरी में BJP दफ्तर पहुंचे जेपी दलाल

41
SHARE

चरखी दादरी।
हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल शनिवार को चरखी दादरी में भाजपा के कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया। इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने भी अपनी मांग मंत्री के समक्ष रखी। इसके उपरांत वे मीडिया से रुबरू हुए। विनेश फोगाट मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेपी ने कहा कि विनेश के साथ गलत हुआ है, वो सिल्वर मेडल की हकदार है। केंद्रीय नेतृत्व मामले में पूरी तरह से खिलाड़ी के साथ है।
मंत्री जेपी दलाल ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके द्वारा विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग राजनीतिक स्टंट हैं और वे केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष डा.किरण कलकल व भाजपा नेता उमेद पातुवास भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के घर लौटने पर हरियाणा सरकार उन्हें सम्मानित करेगी। विनेश ने देशवासियों का दिल जीतने का काम किया है और वे देश की नजरों में गोल्ड मेडलिस्ट है। उन्होंने कहा कि विनेश सिल्वर मेडल की पूरी हकदार है। क्योंकि जब उन्होंने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर सिल्वर मेडल पक्का किया था उस समय तक उनका वजन सही था, इसलिए उनको सिल्वर मेडल से वंचित रखना उनके साथ अन्याय होगा।
मंत्री ने कहा कि सिल्वर मेडल दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विनेश के मामले में पूरजोर पैरवी की जा रही है और बड़े से बड़ा वकील खड़ा किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि विनेश के पक्ष में फैसला आएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि फैसला विनेश के पक्ष में आए या ना आए हरियाणा सरकार सिल्वर मेडल विजेता के अनुसार सभी सुविधाएं एवं इनामी राशी देगी।
वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्‌डा ने अपनी सरकार में बलाली बहनों के साथ धोखा किया और वो जिसकी हकदार थी उससे छोटी नौकरियां दी। वहीं विनेश को राज्सभा में भेजने को राजनीतिक स्टंट बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को भड़काकर आंदोलन करवाता है और उनके कंधों पर बंदूक रखकर अपना राजनीतिक स्वार्थ साध रहा है।
भाजपा सरकार किसानों को माई बाप व अन्नदाता समझती है। भूपेंद्र हुड्डा को हर चीज में साजिश दिखाई दे रही है।कांग्रेस में सत्ता का संघर्ष है और पार्टी में ही गुटबाजी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal