मनीषा के घर शोक प्रकट करने पहुंचे जेपी दलाल, कहा – ऐसे संवेदनशील मामले पर राजनीति न करे विपक्ष

SHARE

भिवानी : बहुचर्चित मनीषा मौत मामल में हरियाणा में बहुत बवाल हुआ। आज पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने मृतक मनीषा के घर पहुंचकर परिजनों के बीच जाकर शोक प्रकट किया।

परिजनों को CM नायब सैनी का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि CM खुद मामले की जांच करवा रहे थे और फिर परिजनों की मांग पर केस CBI को दिया। जेपी दलाल ने कहा कि हमारे शांतिपूर्वक इलाके में ऐसी घटना होना बड़ी दुखदाई है। जेपी दलाल ने विपक्ष से इस मुद्दे पर राजनीति ना करने की अपील की और कहा कि कहा अब सभी की मांग आरोपी पकड़े जाएं और सच्चाई सामने आने की होना चाहिए ।

वहीं सोशल मीडिया पर चली अफ़वाहों पर जेपी ने कहा कि  सोशल मीडिया पर मेरा व मेरे रिश्तेदारों का किसी स्कूल/कालेज से तालुक होने की अफ़वाह फैलाई गई। मेरा किसी स्कूल या कॉलेज से कोई ताल्लुक नहीं है। मैं खुद चाहता हूँ कि CM जांच कराएं कि मेरा किसी स्कूल-कॉलेज से कोई ताल्लुक है या नहीं।