जूडो गोल्ड मेडलिस्ट निकला डकैती का मास्टर माइंड

327
SHARE

हिसार।

हरियाणा के हिसार का सोनी छाबा, वो नाम है, जिसे सुनकर जिलावासी पांच साल में दूसरी बार चौंके हैं। पहला मौका जुलाई-2017 में आया था, जबकि नंगथला के सोनी ने इंग्लैंड के भामास में यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने सभी मुकाबले जीत कर देश को गोल्ड दिलाया था। ग्रामीणों के साथ सरकार ने भी उसे उपहारों से लाद दिया था। अब इस नाम से दूसरी बार लोग तब चौंके, जब हिसार के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 18 अप्रैल को हुई 16.19 लाख की डकैती का मास्टर माइंड उसे करार दिया गया। पांचवें साल ही वह अर्स से फर्स पर आ गया है। पकड़े जाने पर उसने यही कहा कि – मेरी किस्मत खराब थी, जो गलत आदमी की बातों में आकर भविष्य खराब कर बैठा।

कांस्टेबल की नौकरी से नहीं चला खर्चा

सामने आया है कि इंग्लैंड के भामास में 17 से 20 जुलाई 2017 तक यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में मिली शोहरत और इनाम में आई राशि से उसे ऐशो आराम मिला, वह उससे पथभ्रष्ट हो गया। 12वीं पास सोनी को ITBP में कांस्टेबल की नौकरी उसे हल्की लगने लगी। वह अय्याशी और शान ओ शौकत में इतना डूब गया कि खर्च चलाने के लिए डकैती तक का सफर तय कर लिया। इससे पहले वह कांस्टेबल की नौकरी छोड़ने का प्रयास भी कर चुका है, लेकिन कंपनी की ओर से परमिशन नहीं मिली।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal