जुलाना: गांव से लाखों के दो पंचायती झोटे चोरी, CCTV फुटेज में आरोपी आते-जाते कैद

SHARE

जुलाना  : जुलाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां करसोला गांव में बीती 29 नवंबर की रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां गांव की पंचायत के दो झोटे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। पंचायत ने आज बुधवार इसकी शिकायत पुलिस को दी।

गांव के सरपंच महेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंचायत ने 2 साल पहले इन दोनों झोटों को करीब 4 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। ग्राम पंचायती उपयोग के लिए पाले गए ये झोटे गांव की संपत्ति माने जाते थे।

रात को दिया घटना को अंजाम

सरपंच ने बताया कि रात के समय चोरों ने सुनसान मौके का फायदा उठाते हुए दोनों झोटों को चोरी कर लिया और उन्हें गांव से बाहर कहीं ले गए। घटना का पता चलने के बाद ग्रामीणों ने आस-पास के क्षेत्रों में झोटों की काफी तलाश की, लेकिन चार दिन की खोजबीन के बावजूद झोटों या चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।

सीसीटीवी में दिखे आरोपी

वहीं सीसीटीवी में रात को झोटों को चोरी कर कुछ लोग ले जाते दिख रहे हैं। इसमें फूटेज में करीब 3-4 युवक दिखाई दे रहे हैं। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और पंचायत ने इसे बड़ी क्षति बताया है।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

जुलाना थाना प्रभारी विक्रम ने बताया कि करसोला के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को एक शिकायत दी गई है जिसमें बताया कि गांव के दो झोटे चोरी हुए हैं, जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है जल्द ही चोरो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।