ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान जासूसी मामला अब इस अदालत में होगा सुनवाई

SHARE

हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पेशी बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. गगनदीप मित्तल की अदालत में हुई। निचली अदालत से मुकदमा अब सत्र न्यायालय में स्थानांतरित हो गया है।

अब मुकदमे में अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी। उधर आरोपी ज्योति मल्होत्रा ने मंगलवार को सत्र न्यायालय में नियमित जमानत याचिका लगाई थी। जिस बारे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. परमिन्द्र कौर की अदालत में पुलिस 17 अक्तूबर को जवाबदावा पेश करेगी।

अदालत जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने 16 मई को न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी यू-ट्यूबर को अदालत में पेश कर दो बार पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस ने एस.आई.टी. का गठन किया था। पुलिस ने आरोपी को 26 मई को अदालत में पेश कर जेल में भेज दिया था। पुलिस ने मुकद्दमे से संबंधित 2500 से अधिक पेज का चालान अदालत में पेश किया था। आरोपी ज्योति अब सैन्ट्रल जेल-2 में बंद है।