कैथल का जवान लद्दाख में शहीद, 3 महीने पहले हुआ था पिता का निधन

SHARE

कैथल : कैथल जिले के कवारतन गांव रहने वाले जवान संजय सैनी लद्दाख में शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को हेलिकॉप्टर के जरिये चंडीगढ़ लाया जाएगा। आज दोपहर बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव में किया जाएगा।

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि लद्दाख में बर्फीले तूफान आने की वजह से वहां ठंड काफी बढ़ गई, जिससे संजय के सिर में खून जम गया। इसी वजह से उनकी मौत हो गई। संजय का मंगलवार को सेना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने बताया कि 3 महीने पहले ही संजय के पिता की मौत हो गई तब वह छुट्टी लेकर गांव में आया था। 39 वर्षीय संजय सैनी 2004 में सेना में भर्ती हुए थे।