अमेरिका में कैथल के युवक की हत्या, मां ने किया हैरानीजनक खुलासा…बोलीं- पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर मारा

SHARE

कैथल: हरियाणा के कैथल के रहने वाले युवक की अमेरिका में हत्या कर दी गई। अमेरिका में ही रह रही युवक की मां ने बेटे की पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मां ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है।

वायरल वीडियो में मृतक की मां ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसका बेटा करीब 80 लाख रुपये खर्च कर पत्नी और बेटी के साथ अमेरिका गया था। वहां जाकर वह नौकरी करने लगा और करीब एक वर्ष तक सब कुछ सामान्य रहा। इस दौरान एक होटल में विकास की पत्नी की मुलाकात फतेहपुर के सोनू से हुई।

सोनू ने विकास के घर आना-जाना शुरू कर दिया और बहन-भाई का रिश्ता बनाकर उसकी पत्नी से राखी भी बंधवाई लेकिन मृतक की मां का आरोप है कि यह केवल नाटक था और परदे के पीछे दोनों एक-दूसरे के प्रेम जाल में फंस गए।

मां ने बताया कि एक दिन जब विकास काम पर गया हुआ था, तो सोनू उसकी पत्नी और बेटी को कार में अपने साथ ले गया। उस दिन से विकास परेशान रहने लगा और अपनी बेटी को पाने के लिए हरसंभव कोशिश करता रहा। आरोप है कि सोनू अक्सर धमकी देता था कि वह विकास को जान से मार देगा।

वीडियो में रोते हुए मां ने कहा कि सोनू, काशी और गुरमीत ने मिलकर उसके बेटे के सिर पर चोट मारी, जिससे वह नौ दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा और आखिरकार उसकी मौत हो गई। विकास की मां ने समाज से गुहार लगाई है कि उसके बेटे को न्याय दिलाया जाए, पोती को उसके सुपुर्द किया जाए और आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए। साथ ही उसने मांग की है कि बेटे के पार्थिव शरीर को भारत लाकर जन्मभूमि में अंतिम संस्कार करवाया जाए। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।