10 दिन की बच्ची को सड़क पर लावारिस छोड़ गई कलयुगी मां

SHARE

गुड़गांव: एक कलयुगी मां द्वारा 10 दिन की बच्ची को सड़क किनारे छोड़ने का मामला सामने आया है। कार सवार ने देर रात को जब बच्ची को सड़क किनारे पड़ा देखा तो उसने बच्ची को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना सोहना सिटी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से नूंह के गांव जग्गूदीन ने बताया कि वह 13 मई की देर रात को अपनी पत्नी के साथ नूंह से सोहना जा रहा था। रेलवे लाइन पार करने के बाद उसने गांव रायपुर के पास देखा कि सड़क किनारे सफेद कपड़ा पड़ा है। इस पर उसने अपनी गाड़ी रोक दी और कपड़ा हटाकर देखा तो उसमें 10 दिन की बच्ची सो रही थी। इस पर उसने आसपास उसके परिजनों को तलाश किया, लेकिन कोई नहीं मिला। ऐसे में वह बच्ची को लेकर सोहना सरकारी अस्पताल में आ गया और उसे भर्ती कराया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जग्गूदीन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो मामले में कलयुगी मां की तलाश की जा रही है।