झज्जर में एक रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दरअसल, बेरी उपमंडल के पाना हिंदयान गांव में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को आरोपी बेटे ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से मां पर वार कर दिया। इस हमले में मां को गंभीर चोटें आई, जिसे परिवार के सदस्य अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। ताकि हत्या का सटीक कारण स्पष्ट हो सके।
मामले को लेकर एसएचओ बेरी ने बताया कि महिला पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या करने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारण का खुलासा किया जाएगा।