कानपुर: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, फिर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा… तीन की मौत

SHARE

उत्तर प्रदेश में कानपुर-सागर हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों के होश उड़ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बाइक को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा. घटना के दौरान बाइक पर सवार तीन लोगों में दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीसरे की मौत अस्पताल में जाकर हुई.

सागर हाईवे पर रोड एक्सीडेंट में लोगों की मौत होने से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने हाईवे को कुछ देर के लिए जाम भी कर दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाए लोगों को समझा बूझकर मामला शांत किया. साथ ही दोनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों का कहना था कि इस खूनी हाईवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की मौत हो रही है. लेकिन अधिकारी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहें हैं

बस ने डेढ़ किलोमीटर तक बाइक को घसीटा

मरने वाले तीन लोगों में नारायण, सोमेंद्र ,सत्येंद्र शामिल है. नारायण सागर हाईवे से अपने मामा के घर बिधनू अफजलपुर ओर गया था. वह शिवराजपुर का रहने वाला था. उसके साथ में उसके दो साथी भी थे. सामने से लगी टक्कर के बाद रोडवेज बस में बाइक बुरी तरह फस गई और करीब डेढ़ किलोमीटर तक ड्राइवर उसे घसीटता हुआ ले गया और थाने में ले जाकर खड़ी करके फरार हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महोबा डिपो की रोडवेज बस में बाइक सवारों को आगे की तरफ से जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद बाईक बस के नीचे के हिस्से में जाकर फंस गई लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और तीनों को रौंदता हुआ भाग निकला. हादसे में नारायण और सोमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सत्येंद्र ने अस्पताल जाकर दम तोड़ा.

क्या बोले अधिकारी?

घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि शिवराजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवक की सागर हाईवे के अफजलपुर गांव में हाईवे पर रोडवेज बस से टक्कर के बाद मौत हो गई है. मामले में तहरीर आने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.