कर्नाटक सामूहिक दफन मामला: सड़ी हालत में लड़की का शव दफनाते देखा, सामाजिक कार्यकर्ता ने किया खुलासा

SHARE

कर्नाटक के धर्मस्थल सामूहिक दफनाने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. पुत्तूर तालुक के इचलमपडी गांव के जयंत नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया कि 15 साल पहले उसने एक लड़की के शव को प्रक्रिया के उल्लंघन में दफन करते हुए देखा था. उन्होंने धर्मस्थल-उजीरे में एक लड़की के सड़ चुके शव को दफनाते हुए देखा था.

जयंत जिनकी उम्र 48 है, उन्होंने 2 अगस्त को बेल्थांगडी तालुक में एसआईटी के ऑफिस में जाकर मुलाकात की. और मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए वापस बुलाया है. उन्होंने कहा कि मैंने उस लड़की के शव को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन किए दफनाते हुए देखा है. जिसका शव सड़ी हुई स्थिति में था. उस लड़की की हत्या हुई या नहीं, ये मुझे नहीं पता.

धर्मस्थल में डर का माहौल

उन्होंने आगे कहा कि धर्मस्थल में काफी समय से डर का माहौल बना हुआ था. आने वाले समय में लोग एसआईटी के सामने परेशान कर देने वाले अनुभव शेयर करने के लिए आएंगे. जयंत ने बताया कि वो 1986 में धर्मस्थल से लापता हुई युवती का रिश्तेदार है. उसकी लाश करीब 56 दिनों के बाद मिली थी. जिसकी हत्या के लिए अभी तक न्याय नहीं मिला है. पुराने केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जिसके बाद मैं ये शिकायत कर रहा हूं, क्योंकि जिस लड़की को दफनाया गया उसका मैं गवाह हूं.

पूर्व सफाई कर्मचारी के सनसनीखेज आरोप

SIT एक पूर्व सफाई कर्मचारी के किए उन दावों की जांच कर रहा है, जिसने आरोप लगाया कि उसे शवों को दफन करने के लिए मजबूर किया गया था. इनमें उन लड़कियों के भी शव थे, जो यौन उत्पीड़न की शिकार थीं. पुलिस ने आठ जगह पर खुदाई की, जहां से एक पर ही कंकाल के अवशेष मिले हैं.

जांच में मदद के लिए एसआईटी ने हेल्पलाइन शुरू किया है. एसआईटी से संपर्क करने के लिए 0824-2005301 पर कॉल या 8277986369 पर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर या फिर sitdps@ksp.gov.in. ईमेल के जरिए संपर्क किया जा सकता है.