कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के पिहोवा में आयोजित पशु मेले में इस बार मुर्रा नस्ल की कटड़ी ‘लाडी’ ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अपनी शानदार कद-काठी और बेहतरीन देखभाल के कारण लाडी आम भैंसों से कहीं अधिक अलग नजर आई। उसकी लंबाई लगभग 10 फुट और ऊंचाई करीब 5.3 फुट बताई जा रही है, जो उसे प्रतियोगिता में खास बनाती है।
लाडी को जींद जिले के लिजवाना गांव के पशुपालक अनिल कुमार मेले में लेकर पहुंचे थे। अनिल कुमार के अनुसार, लाडी की उम्र करीब 28 महीने है और उसे अपने पिता व दादा से मजबूत कद-काठी विरासत में मिली है। वह पहले भी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुकी है और हरियाणा में यह उसकी लगातार चौथी जीत है।
पहली बार देगी बच्चे को जन्म
पशुपालक ने बताया कि लाडी इस समय चार महीने की गर्भवती है और यह पहली बार बच्चे को जन्म देगी। दो दांत वाली इस कटड़ी की नस्लीय परंपरा काफी पुरानी है। अनिल के अनुसार, लाडी चौथी पीढ़ी की कटड़ी है। लाडी की परदादी को वर्षों पहले एक पशु व्यापारी से खरीदा गया था।
हर महीने 10-15 हजार खर्च होते हैं
पशुपालक ने कहा कि लाडी के खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उसे प्रतिदिन 15 से 20 प्रकार के अनाज की मिश्रित खुराक दी जाती है। इसके साथ सुबह-शाम हरा और सूखा चारा भी खिलाया जाता है। लाडी की परवरिश पर हर महीने करीब 10 से 15 हजार रुपये खर्च होते हैं, लेकिन उसकी उपलब्धियां इस मेहनत को सार्थक बनाती हैं।

















