हिसार।
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर आज रविवार को हरियाणा के हिसार में खाप महापंचायत बुलाई गई है। बास गांव की अनाज मंडी में होने वाली महापंचायत के लिए 102 खाप पंचायतों को न्योता भेजा गया है।
खाप पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा समेत विभिन्न किसानों संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचेंगे। आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए खापों ने 11 सदस्यों की कमेटी बनाई है। महापंचायत के लिए सुबह 11 बजे का टाइम दिया गया था, लेकिन धुंध की वजह से शुरू होने में देरी हो रही है।
सतगामा खाप के प्रधान राजकुमार ने बताया कि एक बजे के पास महापंचायत शुरू होगी। सरकार जिन 24 फसलों पर MSP पर देनी की बात कर रही है, ये फसलें हरियाणा में होती ही नहीं। हम किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में इकट्ठे हुए हैं। सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए। महापंचायत के लिए पहुंचे खाप प्रतिनिधियों का कहना है कि महापंचायत दोपहर 1 बजे तक शुरू होगी। अभी लोगों का इंतजार किया जा रहा है। पूरे प्रदेश से खाप के प्रतिनिधि महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। महापंचायत के लिए खापों के प्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं। महापंचायत के लिए 11 बजे का टाइम दिया गया था। धुंध के कारण महापंचायत शुरू होने में देरी हो रही है। अभी और खापों के प्रतिनिधियों का भी इंतजार किया जा रहा है।