चरखी दादरी : चरखी दादरी जिले के साथ लगते भिवानी के सिंघानी में हुए लेडी टीचर मनीष कथित हत्याकांड को लेकर जहां लगातार रोष मार्च, कैंडल मार्च आदि निकाल कर न्याय की मांग की गई है। वहीं दादरी में फोगाट खाप की अगुवाई में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत हुई। पंचायत में विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों ने मंथन करते हुए कई अहम फैसले लिए। साथ ही सरकार पर मामले को बदलने के आरोप लगाते हुए निर्णय लिया कि जरूरत पड़ी तो परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरे हरियाणा की खापों को एकजुट करेंगे।
दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित सर्वखाप महापंचायत में फोगाट, श्योराण, सतगामा, हवेली, चिड़िया सहित कई खापों के प्रतिनिधि शामिल हुए। करीब दो घंटे चली महापंचायत में मनीषा की मौत मामले में मंथन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि सर्वसम्मति से कई फैसले लिए गए हैं। जिनमें सभी खापों की एक सर्वदलीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो पीड़िता के परिजनों से मिलेगी। कमेटी सदस्य मनीषा के गांव जाएंगे और पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे।
वहीं सरकार व प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि खापें चुप नहीं बैठेंगी। जरूरत पड़ने पर परिवार पूरे हरियाणा की खापों को एकजुट किया जाएगा। खाप प्रधान ने दादरी व भिवानी जिला में इंटरनेट सेवाएं बंद करने की निंदा करते हुए कहा कि सरकार कुछ छुपा रही है और मामले को बदलने के लिए इंटरनेंट बंद किया है। उन्होंने बताया कि मनीषा बेटी को को न्याय दिलाने के लिए सभी खापें एकजुट हैं और जो भी संघर्ष करना पड़े वे करेंगे।