करनाल: हरियाणा में खरीफ की फसल की रोपाई और बुवाई लगभग पूरी होने वाली है. ऐसे में अब कृषि विभाग द्वारा किसानों की फसल का पंजीकरण करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह प्रक्रिया किसानों के लिए सबसे जरूरी प्रक्रिया होती है. क्योंकि फसल पंजीकरण होने के बाद ही किसान सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाते हैं. सरकार के पास और विभाग के पास फसल का ब्यौरा होना काफी जरूरी है. पंजीकरण होने के बाद ही किसानों की फसल की खरीद होती है, वरना उसके बिना किसानों की फसल की खरीद नहीं होती.
पंजीकरण क्यों है जरूरी?: डॉ. कर्म चंद जिला कृषि उपनिदेशक कुरुक्षेत्र ने बताया कि खरीफ की फसल के लिए किसानों का पंजीकरण पिछले कुछ दिनों से शुरू हो चुका है. पंजीकरण की प्रक्रिया काफी आसान होती है और यह किसानों के लिए करनी जरूरी होती है. सरकार की जितनी योजनाएं हैं, चाहे वह फसल बीमा योजना हो या अन्य योजना हो फसल का पंजीकरण होने के बाद ही उसको मिलती है.
पंजीकरण की अंतिम तारीख: अगर किसानों की फसल किसी भी आपदा में खराब हो जाती है, तो उसका मुआवजा भी पंजीकरण के बिना नहीं मिलेगा. फसल की कटाई होगी तो पंजीकरण के बिना उसके खरीद नहीं होगी. इसलिए यह किसानों के लिए जरूरी है. किसान 15 अगस्त तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अभी तक अंतिम तिथि यही रखी गई है. लेकिन अंतिम दिनों में किसानों की पंजीकरण की प्रक्रिया को देखते हुए अगर कुछ किसान रहते हैं, तो इसकी डेट आगे भी बढ़ाई जा सकती है.
जरूरी दस्तावेज: कृषि अधिकारी ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए किसान को कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है. इसमें किस को अपने खेत का विवरण देना होता है कि उसका किला और रकबा नंबर कितना है. इसके साथ किसान को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता देना होता है और उनसे भी दस्तावेज के साथ वह पंजीकरण कर सकता है.
किसान खुद करें पंजीकरण: किसान किसान फसल का पंजीकरण करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर जाते हैं जिसे उनको पैसे देने पड़ते हैं. लेकिन आज के समय में हर किसी के पास अपना स्मार्टफोन है, तो ऐसे में अगर किसान अपनी फसल का पंजीकरण खुद करना चाहे तो इस प्रकार से कर सकते हैं. खरीफ की फसल का पंजीकरण “मेरी फसल, मेरा ब्यौरा” fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर किया जाता है. किसानों को अपनी फसलों का विवरण इस पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराना होता है.
पंजीकरण प्रक्रिया:
पोर्टल पर जाएं, फिर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाएं.
इसके बाद, अपनी भाषा का चयन करें और फसल का चयन करें.
रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें.
आपको मोबाइल पर एक सत्यापन कोड भेजा जाएगा, जिसे दर्ज कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लें.
अपनी फसल, खेत का विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
पंजीकरण के समय आपके पास आधार कार्ड, जमीन की जानकारी, बैंक पासबुक और फसल से संबंधित जानकारी होनी चाहिए.
सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन को जमा कर दें.
अन्य जानकारी: पंजीकरण के दौरान सभी अनिवार्य चिन्हित फील्ड को भरना जरूरी होता है. आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर फसल से संबंधित जानकारी एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी. पंजीकरण के दौरान अगर किसी किसान को परेशानी आती है, या जानकारी का अभाव होता है तो अधिक जानकारी के लिए किसान भाई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं. अपनी फसल का पंजीकरण करा सकते हैं.