8 नवंबर को पूरे दिन बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर

299
SHARE

सीकर।

चंद्रग्रहण के चलते कल 8 नवंबर को सीकर का खाटूश्याम मंदिर पूरे दिन भक्तों के के लिए बंद रहेगा। अगले दिन 9 नवंबर को बाबा खाटू श्याम का तिलक और श्रृंगार किया जाएगा। ऐसे में इस दिन भी शाम 5 बजे ही भक्त मंदिर में दर्शन कर पाएंगे।

खाटूश्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह ने बताया कि 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण होने के कारण मंदिर के पट पूरे दिन बंद रहेंगे। अगले दिन 9 नवंबर को बाबा खाटूश्याम का तिलक होने के चलते मंदिर शाम 5 बजे ही भक्तों के दर्शनों के लिए खोला जाएगा। ऐसे में भक्त शाम 5 बजे बाद ही दर्शन करने के लिए आए।

पंडित अश्विनी मिश्रा ने बताया कि सीकर में कल चंद्रगहण दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा। जो शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शुद्ध होगा। सूतक 8 नवंबर को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से शुरू होगा।

अक्टूबर में भी बंद हुए थे मंदिर के पट
दिवाली के दिन बाबा खाटूश्याम का श्रृंगार और तिलक किया गया था। ऐसे में मंदिर सुबह 4:30 बजे से 5 बजे तक बंद रहा था। 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण के चलते मंदिर पूरे दिन बंद था। इसके बाद 28 अक्टूबर की बाबा खाटूश्याम का तिलक हुआ था। इस दिन भी मंदिर शाम 5 बजे तक बंद रहा था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal