दिनदहाड़े किडनैपिंग:युवक और 2 युवतियों से मारपीट कर गाड़ी में ले गए बदमाश

1112
SHARE

करनाल।

हरियाणा के करनाल में शनिवार दोपहर दिनदहाड़े नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने एक युवक और 2 युवतियों को किडनैप कर लिया। बदमाश तीनों को गाड़ी में डालकर ले गए। किडनैपिंग की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। कार सवार बदमाशों को तलाशा जा रहा है। बताया गया है कि एक युवक की कल ही लंदन की फ्लाइट है।

दरअसल, सौरव राणा नाम का युवक सेक्टर 12 निर्मल कुटिया चौक से ITI चौक की तरफ जा रहा था। उसके साथ गाड़ी में 2 युवतियां भी थीं। जब वह सर्विस रोड से नेशनल हाईवे पर चढ़ने लगा तो एक गाड़ी में 4 से 5 बदमाश आए और उसकी गाड़ी रुकवाई। बदमाशों ने सौरव की गाड़ी की पहले शीशे तोड़े, इसके बाद सौरव और दोनों युवतियों को बाहर निकालकर मारपीट करते हुए गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद तीनों को वह अपने साथ ले गए।

घटना के दौरान सौरव का दोस्त नेशनल हाईवे से गुजर रहा था। सौरव की गाड़ी देखकर वह रुक गया। जब वह गाड़ी के पास गया तो वह ऑन थी और शीशे टूटे हुए थे। गाड़ी के पास में लड़कियों की सैंडल व चश्मा भी टूटा हुआ पड़ा था। उसने सौरव को फोन किया, लेकिन उसने फोन नही उठाया। इसके बाद सौरव के परिवार व सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी। दोस्त ने बताया कि कल सौरव की लंदन की फ्लाइट है। उस पर किसने हमला किया और क्यों अपहरण किया, इसकी अभी जानकारी नहीं है। वहीं परिवार के लोगों की माने तो सौरव सेक्टर 12 से अपने घर दयानंद कॉलोनी की तरफ जा रहा था। उसके साथ कोई लड़कियां थीं या नहीं, उसकी उन्हें जानकारी नहीं है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal