भिवानी। एसएल इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 13 व 14 दिसंबर को सोनीपत में आयोजित राज्यस्तरीय दूसरी किड्स चैंपियनशिप में विद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतकर परचम लहराया।
प्रतियोगिता के अंडर-8 आयु वर्ग में 80 मीटर दौड़ में वंश ने दूसरा स्थान तथा 50 मीटर बाधा दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-10 आयु वर्ग में 80 मीटर बाधा दौड़ में जिगर ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-12 आयु वर्ग में 80 मीटर बाधा दौड़ में शुभम ने पहला स्थान और 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग में 80 मीटर बाधा दौड़ में सन्नी ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि 100 मीटर दौड़ में आंचल ने पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय निर्देशक सीपी मलिक और प्रधानाचार्य प्रतीक ने विजेता विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।