लड़की से बात करने की रंजिश में उतार दिया मौत के घाट, कैथल में खौफनाक वारदात; तीन लोग गिरफ्तार

SHARE

लड़की से बात करने की रंजिश को लेकर जयमल को तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतारा गया था। वारदात में गन्ना छीलने वाला द्रांत और चाकुओं से हमला किया गया। मृतक के शरीर पर पांच घाव थे।

अब इस मामले में गांव थेह मुकेरियां निवासी मृतक के पिता अशोक कुमार की शिकायत पर सन्नी, प्रवेश, विक्रम, छिंदा और निर्मल सहित अन्य के विरुद्ध गुहला थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है।
गुहला थाना प्रभारी एसआई विजेंद्र की टीम ने तीन आरोपितों विक्रम, छिंदा और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को गुहला कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।