शीघ्र पूरा होगा कृष्णा कॉलोनी आरओबी निर्माण कार्य: डीसी महावीर कौशिक

59
SHARE
भिवानी।
शहर में कृष्णा कॉलोनी व जीतूवाला जोहड़ क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी ही राहत की खबर है। कृष्णा कॉलोनी रेलवे फाटक पर बने रहे आरओबी निर्माण में अब कोई रुकावट नहीं रही है। यहां पर सीवरेज पाइप लाइन को शिफ्ट करने के कार्य का टेंडर पांच अगस्त को खुल जाएगा। टेंडर खुलते वर्क अलॉट कर दिया जाएगा और उसके साथ ही लोक निर्माण विभाग अपना कार्य शुरु कर देगा।
ये जानकारी नव नियुक्त डीसी महावीर कौशिक ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में दी। वे जनस्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आरओबी निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से वास्तुस्थिति की जानकारी ली और पूछा कि आखिर ओवरब्रिज निर्माण कार्य में क्या बाधा आ रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने डीसी को बताया कि वहां पर सीवरेज पाइप लाइन शिफ्ट की जानी है, जो जनस्वास्थ्य विभाग करेगा।
जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डीसी को जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर जगह कम होने की वजह से ट्रेंचलेस यानि बिना खुदाई कार्य से जमीन में पाइप लाईन डाली जानी है। यह पाइप लाईप करीब 177 मी. लंबी है, जिसकी चौड़ाई 24 इंच है। इस कार्य पर करीब 56 लाख रुपए खर्च होंगे। विभाग द्वारा इसके लिए टेंडर लगाया जा चुका है, जो कि पांच अगस्त को खुलेगा। अधिकारियों ने बताया कि टेंडर खुलते ही वर्क अलॉट कर दिया जाएगा और कार्य अतिशीघ्र पूरा करवाया जाएगा। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा आरओबी निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि आरओबी निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह आरओबी करीब 700 मी. लंबा और सात मीटर चौड़ा है। इसके निर्माण पर करीब 22 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
डीसी ने एसडीएम की अध्यक्षता में बनाई कमेटी
डीसी महावीर कौशिक ने एसडीएम हरबीर सिंह अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें लोक निर्माण विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता शामिल किए हैं। यह कमेटी जीतूवाला जोहड़ क्षेत्र के लोगों के संपर्क करेगी और जिला प्रशासन द्वारा आरओबी निर्माण को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी देगी। डीसी ने निर्देश दिए कि कृष्णा कॉलोनी व जीतूवाला जोहड़ क्षेत्र के निवासियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में इस कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा कराया जाए।
इस दौरान एसडीएम हरबीर सिंह के अलावा जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता कृष्ण कुमार गिल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुरेंद्र देसवाल, एक्सईन सुनील रंगा और लोकेश डागर मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal