कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र में ढांड रोड पर बीती देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड में जाकर कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में भीषण आग लग गई। इस एक्सीडेंट में कार चला रहे सरकारी वकील की मौत हो गई, जबकि उनकी मासी का लड़का गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसकी इलाज दौरान आज मौत हो गयी।
मृतक की पहचान रविंद्र कुमार (30) निवासी हथीरा के रूप में हुई है। रविंद्र कुमार कैथल कोर्ट में सरकारी वकील थे। घटना शनिवार-रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। रविंद्र कुमार रात अपनी मौसी के घर बारना गांव में गया हुआ था।
ताऊ को देखने जा रहे थे अस्पताल
गुरविंदर सिंह निवासी बारना ने पुलिस को बयान दिए कि उसका ताऊ पाला राम कैंसर की बिमारी से पीड़ित है। देर रात उनकी हालत ज्यादा खराब होने की सूचना मिली थी। इसलिए वे अपने ताऊ को देखने के लिए चल पड़े। उसका छोटा भाई कमल और मासी का लड़का रविंद्र कार में चल दिए और वो उनके पीछे बाइक पर चल दिया।
कार में लगी आग
जैसे ही वे लोग ढांड रोड पर खानपुर गांव के नजदीक पहुंचे कुरुक्षेत्र की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक (HR58D1270) ने गलत साइड पर आकर रविंद्र की कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही उनकी कार के बोनेट में आग लग गई।
राहगीरों की मदद से निकाला बाहर
आग तेजी से कार में फैल गई। उसने तुरंत अपनी बाइक रोकी और राहगीरों की मदद से कमल और रविंद्र को कार से बाहर निकाला। डायल-112 की सहायता से दोनों को LNJP अस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंचाया। राहगीरों ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
रविंद्र ने अस्पताल पहुंचकर तोड़ा दम
उसकी मौसी के बेटे रविंद्र ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ा दिया, जबकि उसके भाई कमल का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसकी गंभीर हालत के चलते से उसे रेफर कर दिया जिसकी आज मौत होने की पुष्टि हुई है।उधर, पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है।
सरकारी वकील के मौसेरे भाई ने भी तोड़ा दम
ज्योतिसर चौकी इंचार्ज सन्दीप ने बताया कि बीती रात कुरूक्षेत्र कैथल मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सरकारी वकील की मौत व उसके मौसेरे भाई के गम्भीर रूप से घायल होने के बाद इलाजे दौरान मौसेरे भाई कमल बारना ने भी दम तोड़ दिया है। जिसका पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया है। वहीं बारना के सरपंच प्रतिनिधि संजीव उर्फ बुरु ने बताया कि कमल की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है।

















