पलवल में मजदूर की हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान, दो बच्चों का था पिता

0
SHARE

पलवल : पलवल कैंप थाना क्षेत्र में एक मजदूर की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के संभल जिले के अतरासी गांव के रहने वाले अत्तर सिंह के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अत्तर सिंह पिछले 7-8 साल से पलवल में रहकर मजदूरी करता था। गांव में कई साल से आता-जाता भी नहीं था। पुलिस ने फोन पर सूचना दी की अत्तर सिंह की मौत हो चुकी है। मृतक के परिजनों ने कहा है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। क्योंकि उसके सिर व हाथ-पैरों पर चोट के निशान हैं। उसकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। मृतक के 2 बच्चे भी हैं। जिनकी देखभाल परिवार ही करता है।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें मोहन नगर के खेतों में एक डेड बॉडी पड़े होने की सूचना मिली थी। मृतक की शरीर पर चोट के निशान हैं। मृतक के पास मिली फोटो के आधार पर पहचान संभल जिले के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।