गुड़गांव : सेक्टर 34 मार्बल मार्केट में एक दर्दनाक घटना घटी है। बिल्डिंग मेटीरियल ढोने वाली लिफ्ट में फंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मूल रूप से राजस्थान के चूरू जिले के रहने वाले राजेश के रूप में हुई है। राजेश यहां मार्बल मार्केट की शॉप नंबर एक में रहता था और यहीं काम करता था। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की मानें तो प्रारंभिक तौर की जांच में पता लगा है कि राजेश लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। वीरवार देर शाम को उसने लिफ्ट में अपनी गर्दन फंसाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी राजू धनखड़ ने बताया कि राजेश के सहकर्मियों ने बताया है कि वह मेहनती था, लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक दबाव में थे।
फिलहाल पुलिस ने राजेश के परिजनों को सूचना दे दी है और वे राजस्थान से गुरुग्राम पहुंच रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारण का पता लगाया जा सकेगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि कहीं लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी। सहकर्मियों और शॉप मालिक से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।