सिरसा: शहर में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.दरअसल, शहर के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र रोड़ी बाजार में रविवार देर रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों से लाखों रुपये की चोरी की. घटना के बाद बाजार के दुकानदारों में भारी नाराजगी है.
रोड़ी बाजार में देर रात हुई चोरी: पीड़ित दुकानदारों की मानें तो अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया.चोर छत के रास्ते दुकानों में दाखिल हुए और एक के बाद एक तीन दुकानों में चोरी की. चोरों ने दुकानों से नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ किया और मौके से फरार हो गए.
दुकान खोलने पर उड़े दुकानदारों के होश: सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. दुकानों के ताले टूटे हुए थे, सामान बिखरा पड़ा था और नकदी गायब थी. इसके बाद तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलते ही सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के साथ फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया. टीम ने दुकानों के काउंटर, अलमारियों और अन्य स्थानों से फिंगर प्रिंट्स लिए ताकि चोरों की पहचान की जा सके. मामले के जांच अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि, “मामले की गहनता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और फिंगर प्रिंट्स की मदद से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.”

















