बीड़ी न देने पर काटी टांग

150
SHARE

करनाल।

करनाल के कैहरबा गांव में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति का गन्ना काटने वाले कटर से पैर काट दिया। व्यक्ति का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपी को बीड़ी नहीं दी थी। इससे गुस्साए आरोपी ने व्यक्ति पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

पीड़ित के भाई ने उसे इंद्री के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी रहा। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भेड बकरियां चारने का करता है काम

गांव कैहरबा निवासी सतीश कुमार पुत्र धर्मपाल भेड़ बकरियां चराने का काम करता है। बीती 20 मई की दोपहर करीब 2 बजे वह दुकान पर बीड़ी लेने के लिए जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसे जैनपुर गांव का चरण सिंह पुत्र जोगिंद्र मिला। चरण सिंह ने उससे बीड़ी मांगी, लेकिन सतीश के पास बीड़ी ही खत्म हो चुकी थी, लिहाजा उसने बीडी से मना कर दिया कि उसके पास बीड़ी नहीं है। जिसके बाद चरण सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने अपने हाथ में लिए गन्ना कटर से दाहिनी टांग पर वार कर दिया और उसकी टांग कट गई। वारदात के एक महीने बाद पीड़ित के बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। इंद्री थाना के जांच अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि पीड़ित के बेटे रोहित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal