चंडीगढ़ में इस साल दिवाली पर प्रदूषण कम, पिछले साल से तुलना में सुधार

SHARE

चंडीगढ़ : दिवाली के अगले दिन चंडीगढ़ की हवा बीते साल की तुलना में काफी बेहतर रही। सोमवार रात दिवाली के उत्सव के बाद मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘मॉडरेट’ से ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 50 फीसदी कम प्रदूषण को दर्शाता है।

एयर क्वालिटी के आंकड़े

चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (CPCC) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक:

  • सेक्टर 53 में AQI 94 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
  • सेक्टर 22 में AQI 179 दर्ज किया गया, जो ‘मॉडरेट’ की श्रेणी में है।
  • सेक्टर 25 में भी AQI 179 रिकॉर्ड किया गया।

CPCC के सेक्टर-19 कार्यालय में लगाए गए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर ये आंकड़े प्रदर्शित किए गए।

बीते साल की तुलना में बड़ी गिरावट

2024 में दिवाली के दौरान चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई थी। उस समय:-

  • सेक्टर 22 में AQI 395
  • सेक्टर 53 में AQI 350
  • सेक्टर 25 में AQI 341 दर्ज किया गया था।

इस लिहाज़ से इस साल शहर की हवा में करीब 50 प्रतिशत तक सुधार देखा गया है।

सख्त नियमों का असर

प्रशासन द्वारा पटाखों को लेकर जारी की गई सख्ती का असर भी इस सुधार में देखा गया। इस बार दिवाली के दिन केवल रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी गई थी, जिससे प्रदूषण को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका।

आगे बढ़ सकती है चिंता

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में बदलाव और पंजाब-हरियाणा के कुछ इलाकों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने से आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में गिरावट हो सकती है। इस साल चंडीगढ़ ने प्रदूषण नियंत्रण के मामले में एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया है, लेकिन आने वाले दिनों के लिए सजग रहने की आवश्यकता बनी हुई है।